रजरप्पा.हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने रजरप्पा मंदिर में बुधवार को पूजा -अर्चना की. इसके बाद उन्होंने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी ने एक वर्ष के शासन काल में कई उल्लेखनीय कार्य की है. मौके पर युगेश महतो, रमेश प्रसाद वर्मा, इंद्रनाथ, राजीव जायसवाल, जनार्दन पांडेय, गणेश महतो, सत्यनारायण, राजदीप पोद्दार, हेमलाल महतो, प्रदीप जायसवाल, किशोरी राणा, सुरेश प्रसाद, इंद्रनारायण कुशवाहा, अरुण राणा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. इससे पूर्व, विधायक श्री जायसवाल के रजरप्पा मंदिर पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया.