हेडिंग-विद्यालय में की तालाबंदी मामला नव प्राथमिक विद्यालय, जमुनियाटांड़ करमा का फोटो फाइल संख्या 15 कुजू ए : विरोध जताते ग्रामीण, 15 कुजू बी: तालाबंदी करते ग्रामीण कुजू.मांडू प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय, जमुनियाटांड़ करमा के शिक्षकों की मनमानी व बच्चों की संख्या कम देख कर बुधवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया और विद्यालय में तालाबंदी कर दी. ग्रामीणों ने शिक्षा पदाधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय का निर्माण वर्ष 2002 में किया गया था. विद्यालय में 59 बच्चों का नामांकन है, लेकिन प्रतिदिन करीब 15 से 20 बच्चे ही विद्यालय आते हैं. शिक्षकों द्वारा रजिस्टर पंजी में बच्चों की संख्या बढ़ा कर उपस्थिति दर्ज की जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि जमुनियाटांड़ गांव के करीब 100 बच्चे दूसरे विद्यालय पढ़ने के लिए जाते हैं. विद्यालय में जो बच्चे अध्यनरत हैं, उन्हें भी शिक्षा ठीक ढंग से नहीं दी जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षकों के साथ पूर्व में बैठक भी हुई थी, लेकिन विशेष पहल नहीं हुई. ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षकों की कार्यशैली पर सुधार नहीं होने तक इसका विरोध होते रहेगा. समाचार लिखे जाने तक विद्यालय का ताला नहीं खोला गया था. विरोध जतानेवालों में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नेमधारी महतो, उपाध्यक्ष निर्मला देवी, खिरोधर महतो, बैजनाथ महतो, रामेश्वर कुमार महतो, कमल महतो, सुरेंद्र कुमार, इंद्रजीत कुमार, सरजू महतो, प्रकाश महतो, भरत महतो, धनू महतो, गणपत महतो, मालती देवी, ए देवी आदि शामिल थे. इस संबंध में ग्रामीणों ने मांडू प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा को आवेदन दिया है.
BREAKING NEWS
लीड) फ्लैग-शिक्षक की मनमानी व बच्चों की संख्या कम देख कर ग्रामीण भड़के
हेडिंग-विद्यालय में की तालाबंदी मामला नव प्राथमिक विद्यालय, जमुनियाटांड़ करमा का फोटो फाइल संख्या 15 कुजू ए : विरोध जताते ग्रामीण, 15 कुजू बी: तालाबंदी करते ग्रामीण कुजू.मांडू प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय, जमुनियाटांड़ करमा के शिक्षकों की मनमानी व बच्चों की संख्या कम देख कर बुधवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया और विद्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement