30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलवासी व आदिवासियों ने जमीन पर धान की बुआई की

गिद्दी(हजारीबाग) : मूलवासी व आदिवासियों ने टोंगी क्लब के निकट की जमीन पर सरना झंडा गाड़ने के बाद मंगलवार सुबह धान की बुआई की. आदिवासियों ने कहा कि यह जमीन साहेबराम बेदिया की खतियानी जमीन है. फरजी कागजात प्रस्तुत कर एक गैर आदिवासी व्यक्ति दखल करने की कोशिश में है. यह जमीन अब किसी भी […]

गिद्दी(हजारीबाग) : मूलवासी व आदिवासियों ने टोंगी क्लब के निकट की जमीन पर सरना झंडा गाड़ने के बाद मंगलवार सुबह धान की बुआई की. आदिवासियों ने कहा कि यह जमीन साहेबराम बेदिया की खतियानी जमीन है. फरजी कागजात प्रस्तुत कर एक गैर आदिवासी व्यक्ति दखल करने की कोशिश में है.

यह जमीन अब किसी भी सूरत में उसे जमीन पर दखल करने नहीं दी जायेगी. मूलवासी आदिवासी के नेता राजेश बेदिया ने कहा कि खाता नंबर 19 के अधीन कई प्लॉट है. नौ एकड़ पांच डिसमिल जमीन एक गैर आदिवासी परिवार फरजी कागजात प्रस्तुत कर दखल करने की कोशिश में है. वह व्यक्ति जो दलील दे रहा है, वह तर्कसंगत नहीं है और कागजात भी सही नहीं है. यह जमीन 1932 की सर्वे खतियानी है. सर्वे खतियान के अनुसार सीएनटी एक्ट में किसी तरह का कोई प्रावधान नहीं है.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग आदिवासियों की जमीन दखल करने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब आदिवासी समाज एकजुट हो रहा है. मालूम हो कि मूलवासी आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों ने तीन-चार दिन पूर्व सरना झंडा गाड़ा था. खेत जुताई करने पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों में राजेश बेदिया, शिवदेव बेदिया, बैजनाथ बेदिया, रवींद्र बेदिया, गजेंद्र बेदिया, अरुण, पांडेय मांझी, मुखलाल बेदिया, जगदीशचंद्र बेदिया, जगेश्वर, बालदेव, छोटेलाल, भुवनेश्वर, अर्जुन, अमरलाल महतो, विनय, दुखन, श्यामलाल, दशरथ आदि शामिल हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें