हेडिंग-भविष्य के राष्ट्र निर्माताओं का सम्मान देना गौरव : चंद्रप्रकाश फोटो फाइल 12आर-आई-पुरस्कार प्रदान करते मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी.रामगढ़. जिले की वैसे प्रतिभा जो आनेवाले समय में राष्ट्र निर्माता के रूप में कार्य करेंगी, उन्हें सम्मानित करना गौरव की बात है. उक्त बातें स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को गुरुनानक ऑडिटोरियम में आयोजित झारखंड कुरमी महासभा के द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह में कही. वे प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ऐसे समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उनका हौसला बढ़ता है. उन्होंने सभी छात्र-छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा कठिन मेहनत व तपस्या से हासिल की जा सकती है. समारोह को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री छत्रुराम महतो, जगजीत सिंह सोनी, डॉ संजय सिंह, कमल बगडि़या, रमिंदर सिंह गांधी आदि ने भी संबोधित किया. दीप जलाकर समारोह का उदघाटन किया गया : प्रतिभा सम्मान समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश चौधरी व अन्य अतिथियों ने किया. इससे पूर्व पूर्व प्रमुख स्व रिझूनाथ चौधरी के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. समारोह की अध्यक्षता भागीरथ महतो ने की. संचालन सुनील कश्यप ने किया. मौके पर चुकंदर महतो, शकुंतला महतो, भुनेश्वर महतो, लालबिहारी महतो, उषा रानी, परशुराम शर्मा, पन्नालाल राम, बलराम सिंह, शीला बाला, अमृतलाल मुंडा, रमेश झारखंडी, खुदीराम महतो, ब्रह्मदेव महतो, अजय चित्रा आदि मौजूद थे. मौके पर सभी प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया.
फ्लैग-झारखंड कुरमी महासभा का द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
हेडिंग-भविष्य के राष्ट्र निर्माताओं का सम्मान देना गौरव : चंद्रप्रकाश फोटो फाइल 12आर-आई-पुरस्कार प्रदान करते मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी.रामगढ़. जिले की वैसे प्रतिभा जो आनेवाले समय में राष्ट्र निर्माता के रूप में कार्य करेंगी, उन्हें सम्मानित करना गौरव की बात है. उक्त बातें स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को गुरुनानक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement