27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता के बाद विस्थापितों का आंदोलन वापस

पूर्व की भांति विस्थापितों को दिया जायेगा लाभ गिद्दी(हजारीबाग). समझौता वार्ता के बाद संथाली आदिवासी रैयत मूल विस्थापितों ने शनिवार से चल रहे आंदोलन को वापस ले लिया है. आदिवासी मूल विस्थापित के रतिलाल मरांडी ने कहा कि हमारी जो मांगें थीं, वह पूरी हो गयी हंै. गिद्दी सी में रोड सेल संचालन समिति व […]

पूर्व की भांति विस्थापितों को दिया जायेगा लाभ गिद्दी(हजारीबाग). समझौता वार्ता के बाद संथाली आदिवासी रैयत मूल विस्थापितों ने शनिवार से चल रहे आंदोलन को वापस ले लिया है. आदिवासी मूल विस्थापित के रतिलाल मरांडी ने कहा कि हमारी जो मांगें थीं, वह पूरी हो गयी हंै. गिद्दी सी में रोड सेल संचालन समिति व संथाली आदिवासी रैयत मूल विस्थापितों के बीच रविवार को समझौता वार्ता हुई. वार्ता में लिखित रूप से निर्णय लिया गया कि संथाली आदिवासी रैयत मूल विस्थापितों को रोड सेल में पूर्व की भांति लाभ दिया जायेगा. मूल विस्थापित के रतिलाल मरांडी ने कहा कि रोड सेल में हमलोगों को तीन दंगल मिला है. इसमें 44 लोग शामिल हैं. जिस बात को लेकर मतभेद था, उसे दूर कर लिया गया है. मालूम हो कि अपनी मांगों को लेकर आदिवासी मूल विस्थापितों ने शनिवार से गिद्दी सी में रोड सेल के वाहनों को रोक दिया था. वार्ता में रोड सेल संचालन समिति के विनोद महतो, मो जब्बार, शिवजी बेसरा, मूल विस्थापित के रतिलाल मरांडी, पतिलाल मांझी, सुखमल मरांडी, सुनील मरांडी, अनिल मरांडी, महेश, सुरेश, असलम, मोबिन, मोजिम, अमरूल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें