पतरातू : पतरातू मेन रोड निवासी रामजी सोनी की पत्नी रजनी देवी ने बीती रात प्रखंड चिकित्सालय में तीन पुत्रों को जन्म दिया. जिसमें पहला बच्चा रात 1.30 बजे, दूसरा 2.32 बजे और तीसरा 2.35 बजे जन्म लिया. तीनों बच्चे स्वस्थ हैं.
पहले बच्चे का वजन दो केजी, दूसरे व तीसरे का 2.25 केजी है. प्रखंड चिकित्सक डॉ विशेश्वर पासवान की देख-रेख में बच्चों का जन्म हुआ है. सफलतापूर्वक डिलिवरी से चिकित्सक समेत कर्मियों में खुशी है. दूसरी ओर परिवार वाले भी खुशी से झूम रहे हैं.