रामगढ़. विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के तत्वावधान में रामगढ़ महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन सात जुलाई से किया जायेगा. राष्ट्रीय सेमिनार का समापन आठ जुलाई को होगा. सेमिनार का विषय उच्च शिक्षा : संभावनाएं व चुनौतियां है. सेमिनार के मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह, मुख्य वक्ता अध्यक्ष वनस्पति शास्त्र इलाहाबाद डॉ अनुपम दीक्षित होंगे.
मौके पर रामगढ़ महाविद्यालय में कक्षाएं स्थगित रहेंगी व कार्यालय भी बंद रहेंगे. सेमिनार सात जुलाई को दिन के 11 बजे से प्रारंभ होगा. उक्त जानकारी रामगढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीके मंडल ने दी.