गिद्दी (हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका को आठ माह से मानदेय नहीं मिला है. जिससे उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. साथ ही केंद्र से विकलांगों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है.
इसके अलावे कई कार्य नहीं हो रहे हैं. तमाम परेशानी के बावजूद सेविका–सहायिका केंद्र सुचारु रूप से चला रही हैं. बताया जाता है कि चुरचू से डाड़ी प्रखंड सीडीपीओ कार्यालय अलग होने के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है. प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए पहल हो रही है, लेकिन बात नहीं बन पा रही है.
जानकारी के अनुसार डाड़ी प्रखंड में 82 आंगनबाड़ी केंद्र है, लेकिन 80 केंद्र ही स्वीकृत हैं. इस वर्ष जिला प्रशासन के आदेश पर चुरचू से डाड़ी प्रखंड सीडीपीओ कार्यालय अलग किया गया है. इसकी सूचना संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को भी है. बताया जाता है कि महालेखाकार रांची से अथॉरिटी लेटर नहीं मिलने के कारण डीडीओ कोड नहीं मिल रहा है.
इस वजह से सेविका व सहायिका को मार्च माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मधुमिता ने बताया कि हजारीबाग जिला प्रशासन व विभाग के निदेशालय को लिखित सूचना दी गयी है, लेकिन अभी तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है. सेविका रूचिता देवी, उषा देवी, शीला देवी आदि ने कहा कि दुर्गा पूजा नजदीक है. मानदेय नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.