रामगढ़ : गोला प्रखंड में जिला स्तरीय टीम ने मनरेगा योजना की जांच की है. इस दौरान छह कुएं का निर्माण कराये बिना ही पूरी राशि निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि इस घपले में शामिल सभी कर्मचारियों व पदाधिकारियों को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है. जिले में चल रही विकास योजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए दल का गठन किया गया है. विकास योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा.