रजरप्पा : सीसीएल 17 हजार लोगों को नौकरी देगा. उक्त बातें सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने शुक्रवार को रजरप्पा के वीआइपी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास भूमि सत्यापन कराने में सहयोग कर रहे हैं. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 34 एकड़ भूमि का सत्यापन किया जाना है.
सत्यापन के बाद यहां से कोयला का उत्पादन किया जायेगा. विस्थापितों को सीधी नौकरी दी जायेगी. वर्ष 2014-15 में कोयला उत्पादन का ग्रोथ 11.2 प्रतिशत और ओबी में 65 प्रतिशत, डिस्पैच में 11 प्रतिशत और वाशरी में 21 प्रतिशत में था. यह पूरे कोल इंडिया में सबसे अधिक ग्रोथ था. 2015-16 में 60.5 लाख मिलियन कोयला उत्पादन लक्ष्य को भी सीसीएल पूरा करेगा.
सीसीएल क्षेत्र में 44 हजार क्वार्टरों की मरम्मत करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मगध परियोजना खुलेगी, जो एशिया की सबसे बड़ी खदान होगी. उन्होंने कहा कि रजरप्पा के विकास के लिए जिला प्रशासन को 50 लाख की राशि दी गयी है. इससे पूर्व श्री सिंह अपनी पत्नी के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंच कर मां छिन्नमस्तिके की पूजा -अर्चना की.