रामगढ़ : पुलिस ने बिजुलिया तालाब क्षेत्र से लोहा चोरी के आरोप में तीन युवक राजा कुमार, विक्की राम (दोनों बाजारटांड) व सुनिल यादव (तालाब रोड बिजुलिया) को मंगलवार की सुबह पकड़ा है. पुलिस ने युवक के साथ टेंपो नंबर जेएच02डब्लू-6367 को भी जब्त किया है.
सुबह राजा कुमार नामक युवक थाना परिसर से शौच के बहाने भाग निकला. बाद में पुलिस उसे पकड़ कर वापस लायी.