चैनपुर. अगर व्यक्ति में कुछ करने की इच्छाशक्ति हो, तो उम्र बाधक नहीं बनती है. चैनपुर बस्ती के एक किसान 62 वर्ष की उम्र में भी नयी पद्धति श्री विधि से खेती कर क्षेत्र के लोगों के लिए मिसाल कायम कर रहे हंै. मानसून के आगमन के साथ क्षेत्र के लोग अपने खेतों में धान के बीज लगा रहेहै.
चैनपुर निवासी भोला साव ने अपने एक एकड़ खेत में सोमवार को धनरोपनी की. भोला साव ने बताया कि उन्होंने एक माह पूर्व ही अपने घर की बारी में धान के बीज लगाये थे. जो बढ़ कर धान का बिचड़ा बन गया है. इधर खेतों में पानी होते ही उसने श्री विधि से धान के बिचड़ों को लगा दिया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सिचाई की व्यवस्था नहीं है. अन्यथा यहां के किसान भी झारखंड को पंजाब और हरियाणा आदि राज्यों की श्रेणी में ले आयेंगे. उन्होंने सरकार से क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने घर के पास स्थित बाड़ी में भी मकई, राहड़ सहित सब्जियों की फसल लगायी ह२ै.