गिद्दी(हजारीबाग). दामोदर नद के तट पर गिद्दी पुलिस ने रविवार को बंद बोरे से एक युवती का शव बरामद किया है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह में कुछ लोगों की नजर बंद बोरे पर पड़ी.
इसके बाद दामोदर नद के तट पर कई लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस शव को थाना ले आयी है. शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवती की हत्या दो-तीन दिन पहले हुई होगी. पानी में रहने के कारण शव फूल गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.