बबलू सोनकर का अंतिम संस्कार
रामगढ़ : भाजपा नगर अध्यक्ष बबलू सोनकर का अंतिम संस्कार रविवार को दामोदर नद के तट पर किया गया. बबलू सोनकर को मुखाग्नि उनके भतीजे अनमोल सोनकर ने दी. अंतिम यात्रा में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए. रविवार दिन के लगभग 11.30 बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके आवास से निकली.
बबलू सोनकर का शव भाजपा के झंडे से लपेटा गया था. शव यात्रा दामोदर नद के तट पर पहुंची. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.
गौरतलब है कि 16 अगस्त को बबलू सोनकर को नयीसराय स्थित केंद्रीय चिकित्सालय के निकट मोटर साइकिल सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी थी. इलाज के दौरान शनिवार को अपोलो अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया.
समर्थकों ने लगाया जाम : बबलू सोनकर के निधन से आहत उनके समर्थकों ने रविवार को अहले सुबह रामगढ़ से होकर गुजरने वाले एनएच 33 व एनएच 23 को जाम कर दिया. एनएच 33 को सुभाष चौक व गांधी चौक पर तथा एनएच 23 को चट्टी बाजार में बबलू सोनकर के समर्थकों ने जाम कर दिया था. लोगों ने सड़क पर टायर जला कर जाम किया. बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा–बुझा कर जाम को हटवाया. जाम लगभग एक घंटे तक रही.
श्रद्धांजलि सभा आज : स्व बबलू सोनकर के निधन पर भाजपा की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 30 सितंबर को किया जायेगा. श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के वरीय नेता भाग लेंगे.
माहौल था गमगीन : बबलू सोनकर के शव को शनिवार की देर रात उनके आवास पर पहुंचने के साथ ही माहौल काफी गमगीन हो गया. सोनकर की पत्नी, बहन, वृद्ध पिता, भाई–भतीजों की रुलाई बंद नहीं हो रही थी.
ये हुए शामिल : बबलू सोनकर के अंतिम संस्कार में भाजपा के बड़े नेता शामिल हुए. भाजपा सांसद यशवंत सिन्हा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश महामंत्री गामा सिंह, पूर्व विधायक शंकर चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजीत सिन्हा, अमरजीत सिंह छाबड़ा, नारायण चंद्र भौमिक, प्रकाश मिश्र, पप्पू बनर्जी, जिलाध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता, हजारीबाग भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, भाजयुमो जिलाध्यक्ष धर्मेद्र सिंहअंतिम यात्रा व संस्कार में शमिल हुए.
इनके अलावा प्रवीण मेहता, चंद्रशेखर चौधरी, रणवीर सिंह, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, डा संजय सिंह, जगेश्वर प्रजापति, आनंद बेदिया, रमेश प्रसाद वर्मा, इंद्रदेव साव, नमेंद्र चंचल, नित्यानंद महतो, धनंजय कुमार पुटूस, सूर्यवंश श्रीवास्तव, जगदीश शर्मा, प्रेम विश्वकर्मा, मोहन पांडेय, रामदेव प्रसाद, विनोद कुशवाहा, प्रेम राम, महेश मालाकार, आसिफ इकबाल आदि भी उपस्थित थे. साथ ही कांग्रेस के अरुण कुमार सिन्हा, राजद के अशोक यादव व अरुण कुमार राय, झाविमो के विजय जायसवाल व रोबिन गुप्ता भी दामोदर नद के तट पर मौजूद थे.
यह घटना प्रशासन पर प्रश्नचिह्न् लगाता है : यशवंत सिन्हा : सांसद यशवंत सिन्हा ने कहा कि बबलू सोनकर को दिन–दहाड़े गोली मारना प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न् लगाता है. सोनकर के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा भी मुहैया करायी गयी थी. 2इन सब के बावजूद दिन–दहाड़े अपराधियों द्वारा गोली मारना विधि–व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न् खड़ा करता है.