अनुपस्थित थे कई पंचायत सेवक
सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख दिव्या रश्मि बरला की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इंदिरा आवास, मनरेगा व समाज कल्याण विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी. इंदिरा आवास के निर्धारित 244 के लक्ष्य को पंचायत समिति से पारित करने का निर्णय लिया गया.
मनरेगा की समीक्षा की गयी. निर्देश दिया गया कि मनरेगा कार्यो को फाइनल करने से पूर्व पंचायत समिति से पारित करा लें. समाज कल्याण विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी. इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही मुख्यमंत्री लाडली योजना का भी लाभ लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. बैठक में स्वामी विवेकानंद नि:शक्त योजना पर भी चर्चा की गयी.
एक पंचायत सेवक को छोड़ कर प्रखंड के किसी भी पंचायत के पंचायत सेवक उपस्थित नहीं हुए. अनुपस्थित पंचायत सेवकों का वेतन काटने का निर्णय लेते हुए उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा गया. बैठक में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एजाज अनवर, शिक्षा विभाग के बीपीओ पूनम कुमारी के अलावा प्रखंड के सभी जन सेवक, पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.