रामगढ़ : रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन के तत्वावधान में 28 सितंबर को चुटूपालू टॉल प्लाजा के समक्ष धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व यूनियन के सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने किया.
इस मौके पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, कांग्रेस रामगढ़ जिलाध्यक्ष कुमार महेश सिंह, सीपी संतन, शहजादा अनवर, यूनियन के दुर्गा शंकर साव व सत्यनारायण तिवारी ने कहा कि कम दूरी चलने वाले टैक्सी से अधिक टोल की वसूली नाजायज है. यूनियन के तहत ट्रेकर, मैक्सिमो, महिंद्रा आदि सवारी गाड़ी चलती है. ये गाड़ी रामगढ़–रांची जिला के 20 किमी रेडियस में चलती है.
वक्ताओं ने कहा कि प्राइवेट वाहनों से प्रतिमाह 215 रुपये लिये जाते हैं. जबकि टैक्सी से प्रतिदिन 55 रुपये लिये जाते हैं. टैक्सी संचालकों से मासिक किराया निजी वाहनों की तरह लेने की मांग की. मौके पर शिवलाल उरांव, रउफ खान, रमजान, अरविंद एक्का, लाल मोहम्मद मोदी, मिन्हाज, विजय शर्मा, दिलीप सिंह, योगेश महतो सहित यूनियन के समर्थक थे.
इस दौरान सीओ ओरमांझी, एनएचएआइ के अधिकारी व यूनियन के बीच वार्ता भी हुई. सीओ ने मामले पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया.