नयानगर : सीओएम हाजीपुर दीपकनाथ शनिवार को स्पेशल सैलून ट्रेन से बरकाकाना पहुंचे. कंट्रोल ऑफिस में उन्होंने धनबाद मंडल व सीआइसी सेक्शन के अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में उन्होंने बरकाकाना जंक्शन में प्रस्तावित प्लेटफॉर्म नंबर चार व पांच का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कोयला लोडिंग के लिए नया साइडिंग बनाने, रनिंग ट्रेनों का परिचालन सही समय पर करने के मुद्दे पर अधिकारियों से बात की. संबंधित अधिकारियों को कोयला लोडिंग में इजाफा करने के टिप्स भी दिये. मौके पर सीनियर डीओएम धनबाद वेद प्रकाश, सीनियर डीसीएम संजय कुमार, डीटीएम पंकज कुमार, एटीएम हिमांशु शुक्ला, एएससी यूके तिवारी, एइएन आशुतोष कुमार, डीइइ ओम शंकर प्रसाद, एनके विद्यार्थी, वीके सहाय, देवनाथ शर्मा आदि थे.