* छावनी परिषद की बैठक में कई निर्णय
* शहर के आठ वार्ड में 131 विकास कार्यो के प्राक्कलन मंजूर
* प्राथमिक विद्यालय उत्क्रमित होंगे मध्य विद्यालय में
रामगढ़ : आठ महीने के अंतराल के बाद शुक्रवार को छावनी परिषद, रामगढ़ की बैठक हुई. अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल पांडेय व सचिव सीइओ सह संचालन सदस्य वीके भाटिया ने किया. इसमें 27 एजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया.
मंजूरी के लिए 284 भवन नक्शों को भी बैठक में मंजूर किया गया. सितंबर 2012 से अप्रैल 2013 तक की मासिक लेखा-जोखा को मंजूरी दी गयी. छावनी परिषद के कर्मचारियों को एमएसीपी का लाभ देने का निर्णय लिया गया. परिषद के कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को बढ़ी दर पर महंगाई भत्ता देने का भी निर्णय लिया गया.
विभिन्न विकास कार्यो के लिए डाले गये टेंडर में कम दर डालने वाले को कार्य देने की मंजूरी दी गयी. वर्ष 2013-14 में होने वाले 131 विकास कार्यो के टेंडर को मंजूरी दी गयी. बस स्टैंड से वाहन पड़ाव शुल्क वसूलने, सब्जी मार्केट से तह बाजारी वसूलने, साइकिल स्टैंड से शुल्क वसूलने तथा सामूहिक शौचालय से सुविधा शुल्क वसूलने के लिए डाली गयी दर को मंजूर किया गया.
उच्च दर डालने वालों को कार्य देने की मंजूरी दी गयी. छावनी जनरल अस्पताल में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक को रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. होम्योपैथिक चिकित्सक पंकज बनर्जी को मानदेय के रूप में अब पांच हजार रुपये प्रतिमाह देने को मंजूरी दी गयी. सफाई कार्य के लिए आमंत्रित टेंडर में मात्र दो टेंडर डाले जाने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया तथा पुन: टेंडर कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में वार्ड सदस्यों के कार्यकाल 31 दिसंबर 2013 तक मध्य कमान द्वारा बढ़ाये जाने की सूचना दी गयी.
* बैठक में उपस्थित लोग : छावनी परिषद की आज की बैठक में परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल पांडेय, सीइओ वीके भाटिया के अलावा राज्य सरकार के प्रतिनिधि एसी युगल किशोर चौबे, लेफ्टिनेंट कर्नल डीपी सामंता, मेजर सप्तर्षि गुप्ता, परिषद उपाध्यक्ष रविकांत कुशवाहा, वार्ड सदस्य अविनाश कुमार सिंह, निकहत आरा, पंकज प्रसाद तिवारी, नीलम देवी, नीलम सिंह, हरि करमाली, प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित थे.