24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

78 साल की उम्र में भी खेतों में कड़ी मेहनत

हेडलाइन…मिश्रित खेती में मिसाल कायम की है रघुनंदन ने25 चितरपुर सी. मकई दिखाते रघुनंदन चितरपुर. अगर हौसले बुलंद हों व मेहनत करने का जज्बा हो, तो उम्र आड़े नहीं आती. इस बात को साबित किया है मारंगमरचा के सेवानिवृत्त चालक 78 वर्षीय रघुनंदन राम भंडारी ने. उम्र के आठवें दशक में भी वे कृषि से […]

हेडलाइन…मिश्रित खेती में मिसाल कायम की है रघुनंदन ने25 चितरपुर सी. मकई दिखाते रघुनंदन चितरपुर. अगर हौसले बुलंद हों व मेहनत करने का जज्बा हो, तो उम्र आड़े नहीं आती. इस बात को साबित किया है मारंगमरचा के सेवानिवृत्त चालक 78 वर्षीय रघुनंदन राम भंडारी ने. उम्र के आठवें दशक में भी वे कृषि से लगाव रखे हुए है. वेे एक एकड़ भूमि में मिश्रित खेती कर रहे हैं. जिसमें खास कर मकई की खेती लहलहा रही है. इसके अलावा वे अपनी भूमि पर कद्दू, कोहड़ा, भिंडी, करैला, नेनुआ, झिंगी सहित कई मिश्रित खेती भी कर रहे है. श्री भंडारी ने बताया कि खेती करने में उन्हें लगभग 8 -10 हजार रुपये लागत आयी है. कहा कि अच्छी उपज हुई, तो इससे वे 40 – 50 हजार रुपया आय अर्जित करेंगे. वे प्रतिवर्ष अपने आसपास के क्षेत्रों में पेड़, पौधे लगा कर पर्यावरण की रक्षा कर रहे है. श्री भंडारी गोला प्रखंड कार्यालय में चालक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. श्री भंडारी ने अपनी बागवानी भी लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें