12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटिस दिये जाने का किया गया विरोध

धवैया में रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट के ब्लॉक टू धवैया में रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक हुई. अध्यक्षता राथो मांझी ने की. बैठक में गोमिया अंचल कार्यालय द्वारा भू सत्यापन के लिए चोरी-चुपके नोटिस भेजे जाने का विरोध करते हुए प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया गया. बैठक में निर्णय लिया […]

धवैया में रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट के ब्लॉक टू धवैया में रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक हुई. अध्यक्षता राथो मांझी ने की. बैठक में गोमिया अंचल कार्यालय द्वारा भू सत्यापन के लिए चोरी-चुपके नोटिस भेजे जाने का विरोध करते हुए प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि अंचल कार्यालय से जो भी विस्थापित नोटिस लिये है. उस नोटिस को वापस कराया जायेगा. साथ ही विस्थापितों रैयतों को कड़ी चेतावनी दी गयी है कि वे बिना मोरचा के सहमति के बिना भू सत्यापन के लिए अंचल कार्यालय न जाये. कहा गया कि जबकि 208 एकड़ सत्यापित भूमि का पूरा ब्योरा मोरचा अथवा मुखिया को नहीं दिया जायेगा. तब तक सत्यापन कार्य नहीं होने दिया जायेगा. बैठक में सीसीएल प्रबंधन से नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास व सभी तरह की भूमि को एक मुश्त अधिग्रहित करने, मुआवजा देने की लिखित समझौता की मांग की गयी है. कहा गया कि पिछले वर्ष त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी. जिसमें गांव में ही शिविर लगा कर भूमि सत्यापन करने की बात कही थी. लेकिन प्रबंधन व प्रशासन अब इस बात को नजरअंदाज कर रही है. मौके पर प्रभु ठाकुर, देवान महतो, भादो महतो, इजहार अंसारी, आशिक अंसारी, दीपक करमाली, रामलाल मांझी, तालेश्वर मांझी, सुरेश महतो, मोहित करमाली, विनोद अग्रवाल, बाबू दास मांझी, तुलसी प्रसाद सोरेन, फूलचंद महतो सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें