22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) सिफारिशें लागू करने पर होगी हड़ताल : वहाब

23बीएचयू-1-विरोध करते रेल कर्मी. फ्लैग-विवेक देव कमेटी की सिफारिशों का विरोध.नयानगर(बरकाकाना). इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, बरकाकाना शाखा के नेतृत्व में मंगलवार से सात दिवसीय काला दिवस की शुरुआत हुई. शाखा अध्यक्ष मो बहाव की अध्यक्षता में आम सभा का भी आयोजन किया गया. काला दिवस की शुरुआत रेल कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर […]

23बीएचयू-1-विरोध करते रेल कर्मी. फ्लैग-विवेक देव कमेटी की सिफारिशों का विरोध.नयानगर(बरकाकाना). इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, बरकाकाना शाखा के नेतृत्व में मंगलवार से सात दिवसीय काला दिवस की शुरुआत हुई. शाखा अध्यक्ष मो बहाव की अध्यक्षता में आम सभा का भी आयोजन किया गया. काला दिवस की शुरुआत रेल कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर की. सभा में श्री बहाव ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे के निर्माण क्षेत्र को छोटे-छोटे टुकड़ों में देने की योजना बना रही है. परिचालन को निजी हाथों में सौंप कर उन्हें स्वयं किराया निर्धारण करने का अधिकार देकर विकलांग, वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार, खिलाड़ी, महिला, बीमार जैसे 48 रियायतों को खत्म करने की योजना बनायी जा रही है. सरकार द्वारा डॉ विवेक देव राय कमेटी की सिफारिशों के आधार पर तत्काल सभी रेलवे स्कूलों, अस्पतालों को बंद करने व आरपीएफ को हटा कर सीआइएसएफ व सीआरपीएफ की प्रतिनियुक्ति, कारखानों, कैरेज वैगन, इंजीनियरिंग, सिग्नल आदि के रख-रखाव से संबंधित रेल कर्मियों को हटा कर ठेकेदारों को सौंपने की अनुशंसा की गयी है. इससे रेल कर्मियों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि विरोध के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा विवेक देव राय कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की कोशिश की जा रही है. यदि इसे लागू किया जाता है, तो रेल कर्मी हड़ताल के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करायेंगे. मौके पर शकील अहमद, एनके विद्यार्थी, मो हलीम अंसारी, एके गुप्ता, डीके बरवा, डीके मोइत्रा, अजय पासवान, रामलखन सिंह, सरजू प्रसाद, अंगद सिंह, आरके तिवारी, कमल खलखो, गुडि़या देवी, नूरजहां, शकुंतला देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें