4बीएचयू-15-सड़क पर पड़ी दरारें.भुरकुंडा-रामगढ़ मेन रोड पर आइएजी मोड़ के समीप बंद कोयला खदान में लगी है आगसीसीएल प्रबंधन ने कई बार आग पर काबू करने के लिए मिट्टी की भराई की, लेकिन फायदा नहीं वाहन के उछलने से चोटिल हो रहे यात्री.भुरकुंडा. भुरकुंडा-रामगढ़ मेन रोड पर आइएजी मोड़ के समीप बंद पड़ी कोयला खदान में वर्षों से लगी आग के कारण मेन रोड धीरे-धीरे धंसता जा रहा है. सड़क पर पड़ी दरार साफ देखी जा सकती है. दिन -प्रतिदिन दरार और बढ़ता जा रही है. खदान की आग सड़क के नीचे से सड़क को पार चुकी है. इसके कारण सड़क धंस जाने का खतरा मंडरा रहा है. वर्तमान में कई स्थानों पर सड़क अपने पूर्व की ऊंचाई से नीचे चला गया है. तेज रफ्तार वाहन जब सड़क से गुजरते हैं, तो वाहन के अचानक उछलने के कारण उसमें बैठे लोगों का सिर वाहन की छत से टकरा जाता है. आये दिन इस तरह की सूचनाएं मिल रही है. आग का असर सड़क से सट कर गुजरी पाइप लाइन पर भी पड़ रहा है. सीसीएल प्रबंधन ने कई बार यहां लगी आग पर काबू करने के लिए मिट्टी की भराई की है. लेकिन यह प्रयास अब तक अपर्याप्त ही साबित हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क को बचाने के लिए तत्काल कोई पहल नहीं की गयी, तो बरसात में सड़क पूरी तरह धंस जायेगी. यदि सड़क बंद होती है, तो आसपास के कई गांवों तक जाने के लिए लोगों को तीन-चार किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी.
BREAKING NEWS
लीड) आग के कारण धंस रहा है मेन रोड
4बीएचयू-15-सड़क पर पड़ी दरारें.भुरकुंडा-रामगढ़ मेन रोड पर आइएजी मोड़ के समीप बंद कोयला खदान में लगी है आगसीसीएल प्रबंधन ने कई बार आग पर काबू करने के लिए मिट्टी की भराई की, लेकिन फायदा नहीं वाहन के उछलने से चोटिल हो रहे यात्री.भुरकुंडा. भुरकुंडा-रामगढ़ मेन रोड पर आइएजी मोड़ के समीप बंद पड़ी कोयला खदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement