प्रबंधन को आवेदन देने के बाद भी पहल नहीं फोटो 4गिद्दी1-पोस्टऑफिस कॉलोनी में गंदगी का अंबार गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा मजदूर कॉलोनियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसकी साफ -सफाई के प्रति कोलियरी प्रबंधन गंभीर नहीं है. इसे लेकर मजदूरों में नाराजगी है. रैलीगढ़ा में पोस्टऑफिस कॉलोनी, बैरकधौड़ा, पक्काधौड़ा, दो तल्ला, एमपीआइ सहित कई कॉलोनी हैं. अधिकांश कॉलोनी में गंदगी है. गंदगी के कारण कॉलोनी की सूरत बिगड़ रही है. पहले इसकी साफ -सफाई नियमित अंतराल पर होती थी, लेकिन अब वह बात नहीं रह गयी है. सफाई कराने के लिए प्रबंधन को कई बार कहा जाता है, लेकिन वे इसके प्रति कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हंै. कॉलोनी की साफ -सफाई व कल्याणकारी कार्य के लिए प्रतिवर्ष सीसीएल अरगडा क्षेत्र को लाखों रुपये देता है, लेकिन यह पैसा कहां खर्च होता है, यह बात मजदूर जानना चाहते हैं. रैलीगढ़ा पोस्टऑफिस कॉलोनी के युवकों ने बताया कि छह माह पूर्व रैलीगढ़ा कोलियरी प्रबंधन को आवेदन देकर गंदगी की साफ -सफाई कराने की मांग की गयी थी, लेकिन हमारी बातों पर प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया. कॉलोनी के रवि वर्मा, अमन वर्मा, सुबोध नायक, राजीव सागर, मुकेश सिंह, विक्की, सोना, मनोज कुजूर, सुशांत टोप्पो, शशिकांत कुमार, चंदन व नीतेश ने प्रबंधन से कॉलोनी की साफ-सफाई कराने की मांग की है.
BREAKING NEWS
मजदूर कॉलोनियों में गंदगी का अंबार, लोग परेशान
प्रबंधन को आवेदन देने के बाद भी पहल नहीं फोटो 4गिद्दी1-पोस्टऑफिस कॉलोनी में गंदगी का अंबार गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा मजदूर कॉलोनियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसकी साफ -सफाई के प्रति कोलियरी प्रबंधन गंभीर नहीं है. इसे लेकर मजदूरों में नाराजगी है. रैलीगढ़ा में पोस्टऑफिस कॉलोनी, बैरकधौड़ा, पक्काधौड़ा, दो तल्ला, एमपीआइ सहित कई कॉलोनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement