3बीएचयू-8-पदक ग्रहण करते नवीन जिंदल.भुरकुंडा. जेएसपीएल की सहयोगी कंपनी जेपीएल को केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वर्ण व रजत पदक प्रदान किया गया है. कंपनी को यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ के तमनार में 2400 मेगवाट का पावर प्लांट रिकॉर्ड न्यूनतम समय में शुरू करने पर मिला है. जेपीएल के ओपी जिंदल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के छह सौ मेगावाट वाले यूनिट-2 को स्वर्ण व छह सौ मेगावाट वाले यूनिट-1 को रजत पदक दिया गया है. जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल ने नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के हाथों स्वर्ण पदक ग्रहण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिंदल पावर लिमिटेड भारत सरकार के उस प्रयास में पूरा साथ देगी, जिसके तहत देश के प्रत्येक घर को रोशन करना है. कंपनी की ओर से रजत पदक प्राप्त करने के बाद जेएसपीएल के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि उप्पल ने कहा कि दोनों पदक जेपीएल टीम के समर्पण, प्रयास व क्षमता पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय व केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा लगाया गया प्रोत्साहन का मुहर है. बताया गया कि देश की 3.58 फीसदी बिजली उत्पादन करने की क्षमता अकेले जेएसपीएल के पास है. बताया गया कि जेपीएल को कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं. उक्त पुरस्कारों के अलावा डन एंड ब्रैड स्ट्रीट-इनफ्रा अवार्ड 2014, सीआइआइ-नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन एनर्जी मैनेजमेंट 2014, भारतीय राष्ट्रीय संरक्षा परिषद का राष्ट्रीय संरक्षा पुरस्कार प्रमुख है. उक्त जानकारी जेएसपीएल पतरातू प्रबंधन ने प्रेस बयान जारी कर दी.
BREAKING NEWS
ओके….जेपीएल को मिला राष्ट्रीय स्वर्ण व रजत पदक
3बीएचयू-8-पदक ग्रहण करते नवीन जिंदल.भुरकुंडा. जेएसपीएल की सहयोगी कंपनी जेपीएल को केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वर्ण व रजत पदक प्रदान किया गया है. कंपनी को यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ के तमनार में 2400 मेगवाट का पावर प्लांट रिकॉर्ड न्यूनतम समय में शुरू करने पर मिला है. जेपीएल के ओपी जिंदल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के छह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement