21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमेटी ने पोटंगा क्वायरी का निरीक्षण किया

उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्रीय सुरक्षा कमेटी टीम ने बुधवार को प्रक्षेत्र की उरीमारी खुली खदान परियोजना पोटंगा का निरीक्षण किया. टीम ने खदान में कई तरह की जांच-पड़ताल की. सुरक्षा संबंधी बातों को देखा. इसमें बेंच की ऊंचाई, खदान में कार्यरत मजदूरों के लिए पेयजल, शेड, टोपी, पानी का छिड़काव, हॉलपैक का सेल्फ स्टार्ट, डंपरों का […]

उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्रीय सुरक्षा कमेटी टीम ने बुधवार को प्रक्षेत्र की उरीमारी खुली खदान परियोजना पोटंगा का निरीक्षण किया. टीम ने खदान में कई तरह की जांच-पड़ताल की. सुरक्षा संबंधी बातों को देखा. इसमें बेंच की ऊंचाई, खदान में कार्यरत मजदूरों के लिए पेयजल, शेड, टोपी, पानी का छिड़काव, हॉलपैक का सेल्फ स्टार्ट, डंपरों का रख-रखाव, डंपरों में अग्निशामक यंत्र, हॉल रोड, व्यू टावर समेत कई बातों को देखा गया. टीम ने अधिकारियों को कई सुझाव दिये. सुरक्षा के बाबत कई समाधान भी बताया. टीम में एसओ एक्स एसके सिंह, एरिया सर्वे अफसर रामाशीष कुमार, एसओ इएंडएम बीएन शर्मा, एरिया सर्वे अफसर एस अंसारी, उरीमारी पीओ जेएन गुप्ता, प्रोजेक्ट इंजीनियर इएंडएम एनपी सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर उत्खनन सतीश कुमार समेत जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव अशोक शर्मा, राकोमसं के सच्चू प्रसाद मेहता, सीताराम पासवान शामिल थे. बताया गया कि क्षेत्र में हुए त्रिपक्षीय सुरक्षा कमेटी की बैठक में हुए निर्णय के बाद खदानों की सुरक्षा संबंधी निरीक्षण की शुरुआत हुई है. इससे पूर्व सयाल भूमिगत परियोजना का निरीक्षण किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें