मांगों को लेकर कांग्रेस ने
अरगड्डा : हेसला स्थित झारखंड स्पंज फैक्टरी के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को धरना–प्रदर्शन किया.फैक्टरी प्रबंधन से प्रदूषण नियंत्रण, न्यूनतम मजदूरी तथा सामुदायिक विकास से संबंधित मांगों को रखते हुए अपने विचार व्यक्त किये. सभा को अरुण कुमार सिन्हा, युगल राम, राजेश कुमार रवि, हसीबुल अंसारी, गौतम राम, राजा खान, शमसुद खान, दिलीप यादव, केडी मिश्र, उर्मिला देवी आदि ने संबोधित किया.
अध्यक्षता जफरूद्दीन खान व संचालन प्रदीप प्रजापति ने किया. मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार महेश सिंह, शहजादा अनवर, सीपी संतन उपस्थित थे. मौके पर सोमू खान, विशेश्वर ठाकुर, जकाउल्लाह, राजकुमार ठाकुर, सकील अहमद, गौतम राम, महमूद खान, ललन खान, मो महमूद, शहजाद खान सहित कई लोग उपस्थित थे.