घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत भेलगढ़ा मुसलिम टोला में बने नवनिर्मित मदरसा में रविवार की रात एक डंपर ने टक्कर मार दी. इसमें मदरसे की सीढ़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में चालक घायल हो गया.
टीटीपीएस से परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना से कोयला लेने जा रहे डंपर (जेएच 02 के 0410) चालक ने भेलगढ़ा मुसलिम टोला के पास डंपर से नियंत्रण खो दिया. इसके कारण यह दुर्घटना हुई. बताया जाता है कि चालक नशे में था. डंपर एटीसी कंपनी का बताया जाता है.