उरीमारी. पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी रविवार देर शाम को जयनगर सरैया टोला में पार्टी के केंद्रीय सदस्य सुखदेव प्रसाद के आवास पर पहुंचे. श्री प्रसाद बीते कई माह से पार्टी से नाराज चल रहे थे. उनके साथ महेंद्र सिंह सहित प्रखंड अध्यक्ष राजू मल्होत्रा की पार्टी से नाराजगी क्षेत्र में चर्चा बनी हुई थी. इसी दौरान पार्टी सुप्रीमो को इसकी जानकारी मिली. वे सुखदेव प्रसाद के आवास पर सभी से मिले.
बाबूलाल मरांडी व सुखदेव समर्थकों के बीच बातचीत के बाद नाराजगी दूर हो गयी है. इस दौरान आयोजित भोज में भी श्री मरांडी शामिल हुए. मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी जायज थी. उसे दूर कर लिया गया है. इस दौरान संजय सिंह, मन्नू दास, असलम अंसारी, राजाराम मुर्मू, दीपक मांझी, संजय गुप्ता, अर्जुन महतो, झन्ना राम सोरेन, मनोज कुमार, शहनवाज, भीम सिंह, महावीर राम, शिव नारायण प्रसाद, बासुदेव, अनूप, कुलदीप, सुजीत बेदिया, अर्जुन साव, सुरेंद्र यादव, ईश्वरी महतो, रवींद्र प्रसाद, विनोद सिंह, रवि गिरी, महेश मुंडा आदि उपस्थित थे. कार्यालय का किया उदघाटन : बाबूलाल मरांडी ने सरैया टोला में सुखदेव प्रसाद के आवासीय कार्यालय का उदघाटन किया. इस कार्यालय से झाविमो के साथ-साथ दी झाकोमयू की गतिविधियों का संचालन किया जायेगा.