रामगढ़ : प्रखंड कार्यालय के निकट एनएच 33 स्थित वन विभाग के चेकनाका पर रोके गये बांस से लदे दो ट्रकों को एसपी के हस्तक्षेप के बाद जब्त किया गया. बांस बंगाल से नागपुर ले जाया जा रहा था.
बांस लदे दोनों ट्रकों के पास बांस से संबंधित किसी प्रकार के कागजात नहीं थे. बांस लदे दोनों ट्रक सोमवार की रात से चेक नाका पर वन विभाग ने खड़ा कर रखा था. कागजात नहीं होने पर ट्रक को छोड़ने के लिए मोल–तोल की जा रही थी.
सूत्रों के मुताबिक, ट्रकों को छोड़ने के लिए प्रति ट्रक 60 हजार रुपये की मांग की गयी थी. ट्रक चालक ने अपने मालिक को इसकी सूचना दी थी. इसी बीच बांस लदे ट्रकों के सड़क पर खड़े रहने से हो रही परेशानी की वजह से स्थानीय लोगों ने पहले वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को ट्रकों को हटवाने का अनुरोध किया. बाद में लोगों ने इसकी सूचना एसपी रामगढ़ को दी. एसपी ने रामगढ़ थाना से तत्काल पुलिस बल व अधिकारी को वन विभाग के चेकनाका पर भेजा. पहले कुछ भी बताने से वन विभाग द्वारा ना–नुकुर किया जाता रहा.
बाद में पुलिस के कड़े तेवर को देखते हुए पता चला कि दोनों ट्रकों पर अवैध तरीके से बांस लदे हैं. इसके बाद दोनों ट्रकों बीआर–वनजीबी-6419 तथा बीआर–वनजीसी-2760 को जब्त कर वन प्रमंडल कार्यालय रांची रोड ले जाया गया. दोनों ट्रक के चालक कारू यादव व टुनटुन पंडित को भी वन विभाग द्वारा हिरासत में लिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर रामगढ़ उपायुक्त डा सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी.