28बीएचयू-8-खुशी जताते लोडिंग मजदूर.चार महीने के लिए मिला है डेढ़ लाख टन कोयला डिस्पैच का ऑर्डर.उरीमारी. बरका-सयाल प्रक्षेत्र के उरीमारी पोटंगा कोयला डिपो से उरीमारी टिपला रेलवे साइडिंग को गुरुवार को कोयले का डिस्पैच शुरू कर दिया गया है. सीसीएल मुख्यालय रांची से डेढ़ लाख टन कोयला डिस्पैच करने संबंधी पत्र क्षेत्रीय प्रबंधन से होते हुए परियोजना प्रबंधन को प्राप्त हुआ है. पत्र में बताया गया है कि अगले चार माह तक निर्धारित डेढ़ लाख टन कोयले की ढुलाई ट्रांसपोर्टर द्वारा पूरी की जानी है. इधर, बीते 29 अप्रैल से कोयला डिस्पैच बंद हो जाने के कारण काम से बैठे सैकड़ों मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था. गुरुवार को बड़ी संख्या में टिपिन ट्रक लोडिंग मजदूर डंपरों में कोयला लदाई के लिए पहुंचे. खुशी का इजहार किया. इस मामले को लेकर उरीमारी परियोजना पूरी तरह से आंदोलनरत था. मजदूरों ने कई दिनों तक कोयले का डिस्पैच ठप करा दिया था. विभिन्न ट्रेड यूनियनों व विस्थापित संघर्ष मोरचा द्वारा महाप्रबंधक सयाल पर धरना प्रदर्शन भी किया गया था. बीते दिनों सीसीएल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की हुई बैठक में साइडिंग को डेढ़ लाख टन कोयले की ढुलाई का निर्णय लिया गया. इधर, राकोमसं के क्षेत्रीय सचिव दिलीप यादव, टिपिन ट्रक लोडरों के नेता मोहन मांझी, कानू मरांडी, चंदू जायसवाल, सुखदेव करमाली, गिरधारी राम, बाबूलाल गंझू, सुरेंद्र करमाली, जगत नारायण सिंह, रूखन महतो, रमेश मांझी, हरिलाल मांझी, लालदेव मुंडा, महेश मुंडा ने प्रबंधन व आंदोलन में साथ देने वाले संगठनों को बधाई दी. कहा कि रोजगार दिलाने वाले संगठन हमारे संघर्ष में हमारा साथ आगे भी दें.
BREAKING NEWS
पोटंगा से उरीमारी साइडिंग तक कोयला डिस्पैच शुरू
28बीएचयू-8-खुशी जताते लोडिंग मजदूर.चार महीने के लिए मिला है डेढ़ लाख टन कोयला डिस्पैच का ऑर्डर.उरीमारी. बरका-सयाल प्रक्षेत्र के उरीमारी पोटंगा कोयला डिपो से उरीमारी टिपला रेलवे साइडिंग को गुरुवार को कोयले का डिस्पैच शुरू कर दिया गया है. सीसीएल मुख्यालय रांची से डेढ़ लाख टन कोयला डिस्पैच करने संबंधी पत्र क्षेत्रीय प्रबंधन से होते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement