रामगढ़: रामगढ़ जिला के सभी बालू घाटों में से 11 बालू घाटों की नीलामी बुधवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. नीलामी उपायुक्त ए दोड्डे व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हुई. समाहरणालय में सुबह 11 बजे से बालू घाटों की नीलामी प्रारंभ हुई ,जो शाम सात बजे तक जारी रही. नीलामी को लेकर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था समाहरणालय परिसर में की गयी थी. बालू घाट की पूरी बोली 10 करोड़, 17 लाख, 17600 की लगी. यह बोली तीन वित्तीय वर्ष के लिए लगायी गयी है.
सबसे अधिक बोली चार करोड़ 50 लाख की लगी : नीलामी में सबसे बड़ी बोली पतरातू प्रखंड के सांकुल बालू घाट की लगी. इस घाट को प्रवीण कुमार नामक व्यक्ति ने चार करोड़ 50 लाख में बोल कर अधिकार में लिया. पतरातू प्रखंड अंतर्गत केके सयाल क्षेत्र के चुरी टुंगरी पोड़ा घाट के लिए राजेश कुमार ने दो करोड़ 55 लाख, पतरातू प्रखंड के लिए चोरधारा बालू घाट के लिए अजय रस्तोगी ने एक करोड़ 30 लाख 50 हजार की बोली लगा कर बालू घाट का अधिकार हासिल किया. रामगढ़ अंचल की मायल पंचायत के मंदिर घाट पोचा के लिए दीपक प्रसाद साहू ने चार लाख 56 हजार में, लोधमा के लिए निर्मल महतो ने आठ लाख 93 हजार में, सरैया घाट को निर्मल महतो ने आठ लाख 92 हजार में, नयीसराय घाट को निर्मल महतो ने आठ लाख 95 हजार में, कैथा व राजादाह गोबरदरहा को चितरंजन महतो ने 35 लाख 25 हजार में, मांडू अंचल की दिगवार पंचायत के पैंकी घाट को तारकेश्वर महतो ने 30 लाख 21 हजार में, गोला अंचल के हेसापोड़ा के दो घाटो को बंसत कुमार ने 34 लाख छह हजार में तथा पतरातू अंचल के दुंदुआ बस्ती घाट को तारकेश्वर महतो ने 50 लाख 75 हजार रुपये में बोली लगा कर राजस्व वसूलने का अधिकार लिया. अभी भी रामगढ़ के कई घाटों की नीलामी नहीं हुई है.
478 रुपये प्रति सौ सीएफटी की दर पर बालू का भुगतान करें लोग : उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि ऊंची दर पर घाटों के लिए लोगों को मनमानी दर पर बालू नहीं बेचने दी जायेगी. सरकार ने बालू की दर 455 रुपये सीएफटी के लिए तय की है. इसमें 23 रुपये की रॉयल्टी में बढ़ोतरी की गयी है.