रामगढ़ : छावनी परिषद चुनाव 2015 को लेकर विभिन्न कोषांगों के प्रभारियों व कर्मचारियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कोषांगों के वरीय प्रभारी कार्यपालक दंडाधिकारी आसफ अली ने की. बैठक में छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी वीके भाटिया भी मौजूद थे.
बैठक में 13 मई तक चुनाव से संबंधित सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिये गये. इसके बाद रिव्यू मीटिंग आयोजित की जायेगी. जानकारी दी गयी कि चुनाव कार्य में लगने वाली इवीएम की जांच के लिए बेंगलुरु से बीइएल कंपनी के अभियंताओं की टीम 10 मई तक पहुंच जायेगी. सभी कोषांगों से उनके द्वारा किये जा रहे चुनाव संबंधी कार्यों की भी जानकारी वरीय प्रभारी द्वारा ली गयी.