4बीएचयू-12-पुरस्कार के साथ कर्मी.कोयला मंत्री ने किया सम्मानित.उरीमारी. बरका-सयाल प्रक्षेत्र की उरीमारी खुली खदान परियोजना के पांच श्रमिकों को कोयला मंत्री ने श्रम वीर पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. रांची के आइआइसीएम में रविवार को सम्मान समारोह में इन श्रमिकों को यह सम्मान कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने देते हुए कहा कि हमें अपने खनिकों पर गर्व है. मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी समेत सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह भी उपस्थित थे. श्रम वीर पुरस्कार पाने वालों में डंपर ऑपरेटर पद्दुम, डोजर ऑपरेटर बैजनाथ मुंडा, पे लोडर ऑपरेटर जयराम सिंह, डोजर ऑपरेटर लालमोहर सिंह व पे लोडर ऑपरेटर हीरालाल मांझी शामिल हैं. मालूम हो कि हाल में एक मई को उरीमारी के 12 श्रमिकों को सीसीएल स्तर का खान ए श्रेणी में पुरस्कार दिया गया था. इससे पूर्व खान सुरक्षा के लिए भी उरीमारी परियोजना ने ओवरऑल समेत कुल चार पुरस्कार जीते थे. पीओ जेएन गुप्ता ने कहा कि इससे हम लोगों को कार्य करने के प्रति नयी ऊर्जा मिली है.
उरीमारी के पांच मजदूर श्रम वीर पुरस्कार से सम्मानित
4बीएचयू-12-पुरस्कार के साथ कर्मी.कोयला मंत्री ने किया सम्मानित.उरीमारी. बरका-सयाल प्रक्षेत्र की उरीमारी खुली खदान परियोजना के पांच श्रमिकों को कोयला मंत्री ने श्रम वीर पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. रांची के आइआइसीएम में रविवार को सम्मान समारोह में इन श्रमिकों को यह सम्मान कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने देते हुए कहा कि हमें अपने खनिकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement