रामगढ़. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, स्थानीय व नियोजन नीति आदि सवालों को लेकर चार मई को झारखंड बंद के समर्थन में सर्वदलीय मशाल जुलूस रविवार को निकाला गया. जुलूस थाना चौक से शुरू हुआ जो गोला रोड, चट्टी बाजार, लोहार टोला, बिजुलिया, नया बस स्टैंड व सुभाष चौक पर जाकर समाप्त हुआ.
जुलूस का नेतृत्व एआइवाइएफ राज्य सचिव महेंद्र पाठक, मंगलसिंह ओहदार, झाविमो के गोविंद बेदिया, विजय जायसवाल, राजद के शाहिद, निरंजन मुंडा, बद्री विश्वकर्मा, मासस के मुमताज अंसारी आदि ने किया. सुभाष चौक पर एआइवाइएफ के महेंद्र पाठक की अध्यक्षता में सभा हुई. जिला के नया मोड़, कुजू चार नंबर, पतरातू के पीटीपीएस चौक, भुरकुंडा चौक, डीवीसी गोला चौक, सुभाष चौक पर बंद समर्थक उतरेंगे. जुलूस में डॉ बीएन ओहदार मेवालाल प्रसाद, एस अंसारी, करमा मांझी, अविनाश बेदिया, विजयनंदन मिश्रा, बासुदेव महतो, संतोष कुमार, मनोज करमाली, सुजीत कुमार झाविमो के पंकज राय, रोबिन राजद के मो गुलजार अहमद, अशोक यादव आदि शामिल थे.