2बीएचयू-1-पुरस्कार के साथ अधिकारी व कर्मी.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी के ओपेन कास्ट परियोजना को मई दिवस के अवसर पर रांची सीसीएल मुख्यालय में आयोजित समारोह में सीएमडी द्वारा द्वितीय पुरस्कार दिया गया है. पीओ पीके सिन्हा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. बताया गया कि यह पुरस्कार ग्रुप बी माइंस ओसीपी में डंपर के बेस्ट एवरेज वर्किंग ऑवर के लिए मिला है. इससे पूर्व खान सुरक्षा सप्ताह के मौके पर सीएचपी को द्वितीय स्थान के लिए पुरस्कार दिया गया था. शनिवार को परियोजना में पुरस्कार की प्रदर्शनी की गयी. इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि कर्मियों व अधिकारियों के मेहनत व बेहतर तालमेल के कारण परियोजना को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है. मौके पर एसओएम सुधीर सिन्हा, पीइ (एक्स) एसपी सिंह, अनिल पासवान, यूसीएम तिवारी, राजकुमार, विकास चंद्र डे, मुन्ना राम, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, धनेश्वर, फारुख रजा, रंजीत, राम सूरत, बैजनाथ, गणेश राम, नरेश, शंकर घांसी, नंदू, कन्हैया चौबे, मोहन सिंह, सुनील सिंह, मुकेश बेदिया, मिसर लाल सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
भुरकुंडा परियोजना को मिला द्वितीय पुरस्कार
2बीएचयू-1-पुरस्कार के साथ अधिकारी व कर्मी.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी के ओपेन कास्ट परियोजना को मई दिवस के अवसर पर रांची सीसीएल मुख्यालय में आयोजित समारोह में सीएमडी द्वारा द्वितीय पुरस्कार दिया गया है. पीओ पीके सिन्हा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. बताया गया कि यह पुरस्कार ग्रुप बी माइंस ओसीपी में डंपर के बेस्ट एवरेज वर्किंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement