रामगढ़ : झामुमो जिला कमेटी द्वारा गुरुवार को भारत व नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायता के लिए रामगढ़ शहर में भ्रमण कर सहायता राशि व सामान का संग्रह किया. झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू के नेतृत्व में रामगढ़ शहर का भ्रमण कर सहायता संग्रह किया.
मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने कहा कि ऐसे प्राकृतिक आपदा में सबों को एक होकर लोगों की सहायता करनी चाहिए. यह सहायता मानवता की सेवा है. सहायता संग्रह अभियान मंे रामनाथ महतो, खुर्शीद आलम, लल्लू खान, नसीम अहमद कुरैशी, बालेश्वर महतो, हरिलाल बेदिया, महेश प्रसाद साहू, इमामुल अंसारी समेत अनेक लोग शामिल थे.