वामदलों ने किया सुभाष चौक जाम
रामगढ़ : वामदलों ने एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार व साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में और उनकी रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को जिला बंद किया. सुबह सात बजे से दस बजे तक लगभग तीन घंटे जिला बंद रखा गया.
इस दौरान सुभाष चौक के समीप एनएच-33 जाम कर दिया गया. एसडीओ दिलेश्वर महतो, एसडीपीओ अशोक कुमार ने भाकपा राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता से जाम हटाने को कहा. मेहता ने झूठा मुकदमा वापस लेने की बात दोहरायी. इसके बाद भारी संख्या में विभिन्न वामदलों के सर्मथकों ने गिरफ्तारी दी, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया. भाकपा माले के सर्मथकों ने बंद को लेकर पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला. शहर के मुख्य सड़क का भ्रमण कर नारेबाजी की.
वाम सर्मथकों को गिरफ्तार करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल व वाहन लाये गये थे. सभी बंद समर्थक पैदल मार्च करते हुए थाने पहुंचे. बाद में उन्हें रिहा किया गया. बंद से आवश्यक सेवा को अलग रखा गया था.
इस दौरान एआइवाइएफ के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला प्रभारी साबीर अंसारी, मंगल सिंह ओहदार, विजयनंदन मिश्र, किस्टो बेदिया, राजाराम, विजय करमाली, पंकज सिंह, मेवालाल प्रसाद, वीरू सिंह, बारीक अंसारी, ओमप्रकाश मिश्र, शत्रुघ्न शुक्ला, मासस के आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, लोदो मुंडा, अनवर अंसारी, राथो महतो, कलीम, सोहन बेदिया, सीपीआई एम के आरपी सिंह चंदेल, अरुण कुमार सिंह, देवनाथ महली, बासुदेव, पंकज कुमार, सुकुमार, प्रभु पासवान, स्वराज घोष, नागेश्वर महतो, अशोक करमाली, रधु उरांव, ललकु बेदिया, राजु गुप्ता, सीपीआई एमएल के जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया, देवनंदन गोप, देवकीनंदन बेदिया, लाल मोहन मुंडा सहित काफी संख्या में वाम समर्थक मौजूद थे.
झूठा मुकदमा वापस नहीं हुआ तो, प्रदेश बंद करेंगे: भुवनेश्वर प्रसाद मेहता : बंद का नेतृत्व कर रहे भाकपा राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवेनश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि एटक के राष्ट्रीय नेता रमेंद्र कुमार व साथियों की रिहाई सुनिश्चित नहीं की गयी तो इस आंदोलन की आग को पूरे प्रदेश में ले जाया जायेगा.
इस पर अंतिम निर्णय चार–पांच सितंबर को भाकपा प्रदेश कार्यकारिणी की होनेवाली बैठक में लिया जायेगा. आवश्यकता पड़ी तो सभी जिला में जेल भरो अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि 2011 में कामरेड रमेंद्र कुमार ने न्यूनतम मजदूरी को लेकर आंदोलन चलाया था. इसे रोकने के लिए प्रबंधन ने षडय़ंत्र के तहत उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया.
जाम में फंसे आयुक्त कुलकर्णी : जाम के दौरान हजारीबाग आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी सुभाष चौक के समीप जाम में फंस गये. उनके अंगरक्षक ने इंस्पेक्टर दिल्लू लोहार को आयुक्त के जाम में फंसने की जानकारी दी. इसके बाद उन्हें जाम से निकाला गया. श्री कुलकर्णी ने इंस्पेक्टर लोहार को निर्देश दिया कि सड़क जाम से यात्री परेशान हैं, तुरंत जाम को हटाया जाये.