22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरपा में बिरहोर महिला ने दम तोड़ा

एक माह से बीमार थी 27 वर्षीय कौशल्या अपने ससुराल तोपचांची (धनबाद) में रहती थी. एक सप्ताह पूर्व अपने मायके मुरपा (रामगढ़) आयी थी. यहीं ली आखिरी सांस. बीमारी के संबंध में नहीं थी प्रखंड की टीम को सूचना. कुजू : बुधवार की शाम करीब सात बजे कौशल्या बिरहोरिन (27 वर्षीय) की मौत इलाज के […]

एक माह से बीमार थी 27 वर्षीय कौशल्या
अपने ससुराल तोपचांची (धनबाद) में रहती थी. एक सप्ताह पूर्व अपने मायके मुरपा (रामगढ़) आयी थी. यहीं ली आखिरी सांस. बीमारी के संबंध में नहीं थी प्रखंड की टीम को सूचना.
कुजू : बुधवार की शाम करीब सात बजे कौशल्या बिरहोरिन (27 वर्षीय) की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. वह एक माह से बीमार थी. कौशल्या एक सप्ताह पूर्व शुक्रवार को चलकारी तोपचांची (धनबाद) अपने ससुराल से मुरपा (मायके) आयी थी. यहां आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और सहिया को उसके बीमार होने की सूचना नहीं थी. इसके कारण प्रखंड की टीम को इसकी सूचना नहीं मिल पायी.
कौशल्या की मौत की सूचना पाकर मांडू बीडीओ जयकुमार राम व प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सैय्यद हिदायतुल्लाह मुरपा पहुंचे और मामले की छानबीन की. मौके पर बीडीओ जयकुमार ने कौशल्या के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये नकद दिये. श्रद्धकर्म के लिए एक क्विंटल चावल मुहैया कराने का आश्वासन दिया.
कैंप कर की गयी जांच
मौत की सूचना पाकर मुरपा पहुंचे प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सैय्यद हिदायतुल्लाह ने कैंप लगाया. उन्होंने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की. यहां की आशा देवी, फूलो देवी व माला देवी की स्वास्थ्य जांच के बाद रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर किया. लेकिन कौशल्या बिरहोरिन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के कारण उक्त महिलाएं अस्पताल नहीं जा सकी. इसकी जिम्मेवारी डॉ सैय्यद हिदायतुल्लाह ने एएनएम प्रेमा कुमारी को सौंपी है. शुक्रवार को रामगढ़ सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा जायेगा.
माता-पिता का रो- रो कर बुरा हाल
कौशल्या की माता मालो बिरहोरिन व पिता विशुन बिरहोर बेटी के खोने के गम में रो-रो कर परेशानथे. बाद में परिजन व आसपास के ग्रामीणों की मदद से टेंगलॉथरा मुरपा में कौशल्या बिरहोरिन का अंतिम संस्कार किया गया.
जो बन पाया, किया : बीडीओ
कौशल्या की मौत के बाद मांडू बीडीओ जयकुमार राम ने कहा कि वह विवाहिता थी. वह दूसरे स्थान की रहनेवाली थी. ऐसे स्थिति में जो बन पाया, उसे किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें