कुजू : वन अधिकारियों ने मंगलवार कीअहले सुबह हेसागढ़ा के समीप अवैध पोड़ा कोयला लाद रहे दो हाइवा डंपरों को जब्त करते हुए दो चालकों को गिरफ्तार किया. दोनों को हजारीबाग जेल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों हाइवा डंपर जमशेदपुर से करनाल जा रहे थे. इसी दौरान डायवर्सन के समीप एनएच 33 पर बोरे में रखे पोड़ा कोयले पर नजर पड़ी. चालक कोयले की खरीदारी कर उसे हाइवा पर रख रहे थे. इसी बीच वन विभाग के अधिकारियों ने दोनों हाइवा को जब्त करते हुए चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया. चालक विकास चौहान व कार्तिक कुमार (दोनों लेंबुआ बेहरा अमस गया) हैं. जब्त एक हाइवा में 100 बोरा व दूसरा हाइवा में 60 बोरा अवैध पोड़ा कोयला लदा है. कोयला जब्त करने वालों में रेंजर विनय कुमार, कुजू वनपाल प्रभात कुमार सिन्हा, चैनपुर वनपाल मणीकांत चौधरी आदि शामिल थे.
कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त : रामगढ़. पुलिस ने छतरमांडू क्षेत्र से अवैध स्टीम कोयला से लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है. ट्रेक्टर पर लगभग चार टन कोयला लदा हुआ है. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में ट्रेक्टर चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.