पतरातू : स्कूलों में री-एडमिशन, वार्षिक शुल्क वसूली का पतरातू क्षेत्र के अभिभावकों ने विरोध किया है. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल पीटीपीएस द्वारा उक्त मदों में शुल्क वसूली के विरोध में बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे. स्कूल प्रबंधन से इस पर तत्काल रोक लगाने व वसूले जा चुके शुल्क को वापस करने की मांग की.
अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में उक्त मदों में शुल्क की वसूली की जा रही है. इससे अभिभावकों का आर्थिक शोषण हो रहा है. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में आरटीइ के तहत 25 प्रतिशत बीपीएल वर्ग के बच्चों का नामांकन लेना है. यहां भी सारे नियम ताक पर रख दिये गये हैं. अभिभावकों ने कहा कि उपायुक्त ने स्कूलों में उक्त मद में वसूली पर रोक लगाने का आदेश दिया है, लेकिन स्कूलों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है. विरोध करने वालों में मो नसीम, कालीनाथ तुरी, जगन्नाथ उरांव, मुकुंद मुंडा, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, शिवचरण महतो, सुनील वर्णवाल, विजय कुमार, भागीरथ प्रसाद, अनुज सिन्हा, कोमल यादव, गणोश प्रसाद, रमेश बेदिया, महेश प्रसाद, उमेश यादव, रिंकू देवी, श्याम कुमार, कैलाश मुंडा, सुबोध करमाली समेत कई अभिभावक शामिल थे.