पतरातू : पूर्व सांसद सह एटक के केंद्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा व ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये. गुरुवार की सुबह से कार्यकर्ताओं ने वाहनों का आवागमन बंद कराया.
साथ ही क्षेत्र के न्यू मार्केट, बिरसा मार्केट, पंचमंदिर, पतरातू बाजार आदि जगहों की दुकानों को भी बंद कराया गया. पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता ने कहा कि रमेंद्र कुमार को एक साजिश के तहत फंसाया गया है. इसमें सीसीएल प्रबंधन व ट्रांसपोर्टरों की साजिश है. उन्होंने रमेंद्र कुमार को जेल भेजने की घोर निंदा की.
गिरफ्तारी के विरोध में 30 अगस्त को झारखंड के सभी जिलों में एटक द्वारा धरना–प्रदर्शन किया जायेगा, जिसका भाकपा पूर्ण समर्थन करेगी. कार्यकर्ताओं में कमालुदीन मुखिया, कुमार हेमंत सिंह, नगीना देवी, बबलू सिन्हा, सीमा राय, कुमार करमेंद्र, फुलेश्वर महतो, गोपाल महतो, पोचाई प्रसाद, शनि, चंद्रचूड़ राय, संतोष सिन्हा, विकास कुमार, शैलेश कुमार, मालती देवी, सावित्री देवी आदि शामिल थे.