17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ने एक व्यक्ति को पटका

सोनडीमरा : गोला वन क्षेत्र में हाथियों का कहर जारी है.बुधवार को बावलोंग गांव में दिन में ही हाथी का एक झुंड आ धमका और उत्पात मचाना शुरू किया. इस कारण लोग दिन–भर हाथियों को भगाने में जुटे रहे. उधर संध्या होते ही हाथी का झुंड मुरुडीह गांव पहुंचा और फसलों को रौंदना दिया. ग्रामीण […]

सोनडीमरा : गोला वन क्षेत्र में हाथियों का कहर जारी है.बुधवार को बावलोंग गांव में दिन में ही हाथी का एक झुंड धमका और उत्पात मचाना शुरू किया. इस कारण लोग दिनभर हाथियों को भगाने में जुटे रहे. उधर संध्या होते ही हाथी का झुंड मुरुडीह गांव पहुंचा और फसलों को रौंदना दिया.

ग्रामीण हाथियों को भगाने में जुट गये. इस बीच एक हाथी ने गांव के नारायण महतो को पकड़ कर गड्ढे में फेंक दिया. वह घायल हो गया. जिसका इलाज गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

इसके बाद लोगों ने मशाल, टीन आदि का उपयोग कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. बताया जाता है कि हाथियों ने हुल्लू में रामपोदो महतो, मिथलेश महतो, सुरेन महतो, राजेश महतो, बासुदेव महतो, नवतन महतो, महेंद्र महतो, सुचित महतो, सुरेंद्र मुंडा, केदार महतो एवं सेरेंगातु निवासी नारायण महतो, भुनेश्वर महतो, मो लाखोपति देवी, भिखनु प्रजापति, राथो भोगता, करमा भोगता, सावना भोगता आदि किसानों के खेतों में लगे शकरकंद, मकई, धान आदि फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया.

वन सुरक्षा समिति की बैठक : सेरेंगातु में वन सुरक्षा समिति की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता रामकुमार प्रजापति संचालन गंगाजल महतो ने किया. बैठक में हाथियों द्वारा जानमाल नुकसान पहुंचाये जाने संबंधी समयनुसार मुआवजा नहीं मिलने पर चिंता जाहिर की गयी. बैठक में कादिर अंसारी, तुलसीदास महतो, सत्येंद्र कुमार, त्रिभुवन कुमार, चरकु महतो, भोला महतो आदि कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें