Advertisement
स्कूल चलें, चलायें कार्यक्रम को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्त
रामगढ़ : राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्कूल चलें, चलायें कार्यक्रम को जिले भर में सफल बनाने के लिए उपायुक्त ने प्रखंडवार पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है. इसके तहत सभी प्रखंडों व अंचलों के बीडीओ -सीओ को पंचायत के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए 16 अप्रैल को अपने-अपने प्रखंडों की […]
रामगढ़ : राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्कूल चलें, चलायें कार्यक्रम को जिले भर में सफल बनाने के लिए उपायुक्त ने प्रखंडवार पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है. इसके तहत सभी प्रखंडों व अंचलों के बीडीओ -सीओ को पंचायत के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए 16 अप्रैल को अपने-अपने प्रखंडों की सभी पंचायतों में आम सभा करने का निर्देश दिया गया है.
इस कार्यक्रम पर नजर रखने के लिए उपायुक्त ए डोडे ने जिलास्तरीय अधिकारियों को प्रखंड स्तर पर प्रतिनियुक्त किया है. रामगढ़ प्रखंड के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे, चितरपुर प्रखंड के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार व डीपीआरओ एम मुंडा, दुलमी प्रखंड के लिए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अजीतेश कुमार व कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका रानी टूटी,
गोला प्रखंड के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी उमेश प्रसाद सिंह व कार्यपालक दंडाधिकारी असफ अली, मांडू प्रखंड के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक बिरिया उरांव व कार्यपालक दंडाधिकारी महावीर सिंह तथा पतरातू प्रखंड के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार सिंह व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमकुम प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement