उरीमारी : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन को बरका-सयाल प्रक्षेत्र में नया पहचान दिलाना मेरा उद्देश्य है. यह बात यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रुस्तम सोहराब ने कही. उन्होंने कहा कि यूनियन की पहचान कोयला मजदूरों के हितों को लेकर संघर्ष चलाने के रूप में है.
कोयला मजदूर झाकोमयू के कार्यो को देख कर इसमें तेजी से जुड़ रहे हैं. हम कोयला मजदूरों की मांगों को प्रबंधन के समक्ष मजबूती के साथ रखने का काम करें.
इसका निदान भी करवायेंगे. सम्मेलन के दौरान दूसरे यूनियन छोड़ कर झाकोमयू का दामन थामने वालों में अजय लकड़ा, रामजनम कुमार, ज्योति कुमार झा, भीम साव, नागेश्वर महतो, गणोश भगत, इसराफिल अंसारी, एहसान, प्रदेश राम, फूलचंद सूंडी, अब्दुल हकीम, रामलाल साव, अतहर हुसैन, कुंजन उरांव, सुधीर कुमार, मंजु देवी, आफताब हुसैन, सैयद मो अख्तर, शिवनंदन पासवान, मो हलीम, तुलसी गोप प्रमुख रूप से शामिल हैं. मालूम हो कि इससे पूर्व रुस्तम सोहराब यूसीडब्ल्यूयू में थे.