Advertisement
आंच नहीं आने देंगे वतन की आबरू पर
पीआरसी में कसम परेड, 216 नव प्रशिक्षित जवानों ने शपथ ली रामगढ़ : पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में पंजाब रेंजिमेंटल सेंटर से प्रशिक्षित 216 रंगरूटों ने श्रीमदभागवतगीता व श्री गुरु ग्रंथ सहिब को साक्षी मान कर राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्र […]
पीआरसी में कसम परेड, 216 नव प्रशिक्षित जवानों ने शपथ ली
रामगढ़ : पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में पंजाब रेंजिमेंटल सेंटर से प्रशिक्षित 216 रंगरूटों ने श्रीमदभागवतगीता व श्री गुरु ग्रंथ सहिब को साक्षी मान कर राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर जीपीएस सिसोदिया थे.
शपथ ग्रहण समारोह में बोलते हुए ब्रिगेडियर जीपीएस सिसोदिया ने जवानों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर पंजाब रेजिमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल करने पर बधाई दी. साथ ही ब्रिगेडियर सिसोदिया ने जवानों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने सभी को एकजुट होकर कठिन परिश्रम, वफादारी व ईमानदारी से काम करने हुए भारतीय सेना को गौरवान्वित करने की अपील की. शपथ ग्रहण से पूर्व ब्रिगेडियर जीपीएस सिसोदिया ने खुली जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. शपथ ग्रहण करने के बाद नव प्रशिक्षित जवानों ने पंजाब रेजिमेंट बैंड के सुमधुर धुन पर शानदार परेड किया. परेड की सलामी ब्रिगेडियर जीपीएस सिसोदिया ने ली. मौके पर पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के सैन्य अधिकारी, जेसिओज, जवान व उनके परिवार के लोग मौजूद थे.
जवानों को सम्मानित किया गया : कसम परेड के दौरान उत्कृष्ट प्रशिक्षण करने वाले जवानों को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जीपीएस सिसोदिया ने ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में ओवर ऑल में प्रथम स्थान हरजी सिंह व द्वितीय स्थान गुलशन शर्मा ने हासिल किया. फायरिंग में गुलशन शर्मा, ड्रिल में हरजीत सिंह, बीपीइटी में प्रशांत कुमार तथा बीवाइटी फाइटिंग में प्रथम स्थान हासिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement