28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व ग्रामीणों में झड़प, फायरिंग भी

गोला (रामगढ़) : गोला व रजरप्पा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र करमा टुंगरी में बुधवार को पुलिस व ग्रामीणों के बीच में झड़प हो गयी. पाइप बिछाने का विरोध करने पर पुलिस ने आधा दर्जन महिलाओं को पीटा. यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये. करमा टुंगरी रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस की ओर से […]

गोला (रामगढ़) : गोला व रजरप्पा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र करमा टुंगरी में बुधवार को पुलिस व ग्रामीणों के बीच में झड़प हो गयी. पाइप बिछाने का विरोध करने पर पुलिस ने आधा दर्जन महिलाओं को पीटा. यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये. करमा टुंगरी रण क्षेत्र में तब्दील हो गया.

पुलिस की ओर से 15 चक्र हवा में गोली चलायी गयी. ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए. इनलैंड पावर प्लांट द्वारा स्नेहगढ़ा नदी से पाइप के माध्यम से फैक्टरी तक पानी ले जाने को लेकर पाइप बिछाने का काम किया जा रहा था. ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. फैक्टरी प्रबंधन द्वारा 11 अप्रैल को वार्ता करने का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ.

पानी नहीं ले जाने देंगे : ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि फैक्टरी की स्थापना के समय प्रबंधन ने जमीन देनेवालों को नौकरी व गांव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई तरह की सुविधा देने का आश्वासन दिया था. लेकिन विस्थापितों को अबतक नौकरी नहीं दी गयी है. हमलोगों को खुद पानी की दिक्कत है. हम पानी नहीं ले जाने देंगे. आजसू छात्र संघ के मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार मंगलेश ने कहा है कि फैक्टरी प्रबंधन की यही रवैया रहा, तो आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें