न्यायालय भवन का निर्माण अंतिम चरण में है
जेल के शुरू होने में अब भी हैं तकनीकी अड़चन
रामगढ़ : न्यू चाहा में करोड़ों रुपये की लागत से रामगढ़ जेल बन कर तैयार है. लेकिन इसका उपयोग शुरू नहीं हुआ है. पहुंच पथ का कार्य तेजी से हो रहा है. भवन निर्माण विभाग ने जेल निर्माण पूर्ण होने की रिपोर्ट मई 2014 में ही कारा विभाग को दे दी थी. इसके बाद भी आज तक कारा विभाग ने जेल को अपने जिम्मे नहीं लिया है. जबकि कारा विभाग के वरीय पदाधिकारी कई बार जेल का निरीक्षण भी कर चुके हैं.
2007-08 में शुरू हुआ था जेल का निर्माण कार्य : वर्ष 2007-08 में जेल निर्माण का कार्य शुरू हुआ था. प्रारंभ में जेल निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण में काफी परेशानी हुई थी. जब निर्माण कार्य शुरू हुआ था, तो कई बार इसके प्राक्कलन में वृद्धि कर दी गयी. शुरू में जेल निर्माण का प्राक्कलन 11 करोड़ आठ लाख रुपये था. वर्ष 2012 में इसका पुनरीक्षण कर इसमें छह करोड़ 49 लाख 50 हजार की राशि की वृद्धि कर दी गयी. प्राक्कलन की राशि 18 करोड़ 29 लाख 50 हजार रुपये हो गयी.
आवासीय परिसर के लिए चार करोड़ की राशि मिली
जेल के आवासीय परिसर के निर्माण के लिए अलग से चार करोड़ 62 लाख 42 हजार रुपये का टेंडर कराया गया. इसके बाद इसकी कुल राशि 22 करोड़ 91 लाख 92 हजार हो गयी. इसके बाद जेल व आवासीय परिसर बन कर तैयार हुआ. लगभग पांच वर्ष में जेल बन कर तैयार हुई. पहुंच पथ का निर्माण टेंडर के बाद वर्क ऑर्डर मिलने के बाद मार्च माह में शुरू हुआ.
अब भी हजारीबाग से होते हैं कोर्ट के काम
करोड़ों रुपये की लागत से रामगढ़ जेल बन कर तैयार है. लेकिन उसके शुरू होने में कुछ तकनीकी अड़चनें हैं. रामगढ़ में न्यायालय नहीं है. अभी न्यायालय संबंधी सभी कार्य हजारीबाग में होते हैं. रामगढ़ में न्यायालय भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जब न्यायिक दंडाधिकारी व जज रामगढ़ में कार्य करने लगेंगे, तो इस क्षेत्र के कैदियों को रामगढ़ जेल में रखा जायेगा. रामगढ़ क्षेत्र के मुकदमों की सुनवाई भी रामगढ़ में होगी. कैदियों को न्यायालय में हाजिरी लगवानी पड़ती है. रामगढ़ से ले जाकर हजारीबाग में हाजिरी लगवाने में परेशानी होगी. इस अड़चन के कारण भी जेल का कामकाज शुरू नहीं हो सका है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस वर्ष न्यायालय भवन के बन जाने के बाद रामगढ़ में न्यायालय कार्य करने लगेगा और रामगढ़ जेल में भी काम-काज शुरू हो जायेगा.