अरगड्डा. श्रमिक संगठन अखिल झारखंड श्रमिक संघ द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 18 सूत्री मांगों को लेकर आहूत धरना कार्यक्रम में यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. उनके साथ धरना में यूनियन के महामंत्री डीके राय, जोनल अध्यक्ष आरबी ठाकुर, जोनल सचिव सतीश सिन्हा, आजसू पार्टी के मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो उपस्थित थे.
धरना के दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता दुर्गाचरण महतो ने की. संचालन प्रशांत बेलथरिया ने किया. सभा में मुख्य अतिथि रोशनलाल चौधरी ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन मजदूरों की समस्याओं के प्रति उदासीन है. इसके कारण कामगारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
सभा में तिवारी महतो, प्रेम यादव, शोले अंसारी, कालीचरण महतो, छोटू पटेल, गुड्डू यादव, अजय सिंह, विनोद महतो, धिरेंद्र सिंह, अमरलाल महतो, सुखदेव महतो, सत्येंद्र महतो आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर प्रकाश महतो, अशोक लाल, हीरा प्रसाद यादव, अनिल महतो, रवि वर्मा, लालमोहन, रामअवतार राम, सोरेन राम, परमानंद जोशी, विष्णु आदि उपस्थित थे. इसके बाद यूनियन के प्रतिनिधियों ने सीसीएल अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा.