रामगढ़. कोयला कारोबारियों के मामले में खुफिया विभाग द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के संबंध में जब बुधवार को पत्रकारों ने उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे से पूछा, तो उन्होंने कहा कि खुफिया विभाग द्वारा ऐसी रिपोर्ट भेजी गयी है.
किंतु उस रिपोर्ट में कई बातों की जानकारी नहीं है. खुफिया विभाग को कोयला कारोबारियों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा जायेगा. ज्ञात हो कि खुफिया विभाग द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट में क्षेत्र के कई बड़े लोगों व राजनीतिज्ञों के नाम भी थे. इसे प्रभात खबर ने 24 मार्च के अंक में छापा था. इस संदर्भ में कुछ राजनैतिक दलों के नेताओं ने भी उपायुक्त से मुलाकात की.