भुरकुंडा. झारखंड मुक्ति मोरचा, पतरातू प्रखंड समिति ने भुरकुंडा में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कोयले के कारोबार मामले में पार्टी नेताओं को साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. रामगढ़ उपायुक्त द्वारा एसपी को दिये गये पत्र में झामुमो नेता फागू बेसरा, संजीव बेदिया व विनोद किस्कू के नाम शामिल हैं.
तीनों नेता कोयला के कारोबार से कोसों दूर हैं. संजीव बेदिया बरका-सयाल क्षेत्र में जनता के बीच रह कर समाज की सेवा करते आ रहे हैं. वह मजदूर नेता हैं.
उन्हें जान बूझ कर फंसाने की साजिश हो रही है. प्रेस कांफ्रेंस में नेताओं ने कहा कि पार्टी के नेताओं की बढ़ती लोकप्रियता से राज्य सरकार व भाजपा के लोग घबरा गये हैं. इसलिए साजिश रची जा रही है. नेताओं ने कहा कि यदि हमारे नेताओं के विरुद्ध साजिश बंद नहीं हुई, तो पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी. नेताओं ने कहा कि नेताओं पर लगाये गये आरोपों को प्रशासन अविलंब वापस ले. प्रेस कांफ्रेंस में हरिलाल बेदिया, संजय वर्मा, उदय मालाकार, मो इमामुल अंसारी, प्रदीप उरांव, अनिल एक्का, वीरेंद्र यादव, बीडी सिंह, जग्गू घांसी, राजेंद्र बेदिया, मुकेश, दिनेश, चमन मुंडा, रंजीत बेसरा, सिकंदर मुर्मू, अनिल सोरेन, महादेव सोरेन, चरेंद्र बेदिया, रोहन बेदिया, जयराम, प्रदीप, शौकत अंसारी, अनिल, मुमताज, बिट्टू, वीरेंद्र यादव, अल्विना कुजूर आदि शामिल थे.